जालौन: सर्विलांस टीम की मदद से कालपी पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश एटीएम बूथों पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर उनके पैसे उड़ा लिया करते थे.
जानिए पूरा मामला-
- आटा थाना क्षेत्र के आसन गांव के रहने वाले मथुरा प्रसाद ने कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
- पीड़ित का कहना है कि स्टेशन स्थित एटीएम बूथ पर कुछ अज्ञात लोगों ने धोखाधड़ी करके उसका एटीएम कार्ड बदल दिया.
- बदमाशों ने एटीएम बदलकर उन्हें क्लोन एटीएम पकड़ा दिया.
- बदमाशों ने अलग-अलग एटीएम बूथ पर जाकर खाते से रुपए निकाल लिए.
- सूचना मिलने पर पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिल कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
- मामले में पुलिस ने कानपुर देहात के पुखराया में रहने वाले पवन गोस्वामी और बृजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
- पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक स्कूटी और मोबाइल बरामद किया है.
- वहीं दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
पढ़ें-मेरठः एटीएम लूटने आया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
वीडियो फुटेज के आधार पर इन अभियुक्तों की पहचान हो पाई है. आरोपी लोगों के एटीएम बदलकर उनके बैंक खातों से रुपए निकालकर शॉपिंग करते थे. इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक