ETV Bharat / state

बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे पर ड्राइवर व हेल्पर को सड़क किनारे फेंक ट्रक ले उड़े लुटेरे

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 7:43 PM IST

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कार सवार लुटेरों ने एक ट्रक (Truck robbed on Bundelkhand Expressway), नगदी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. फिलहाल ट्रक चालक की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
कोतवाली जालौन

जालौन: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर लुटेरों ने गुरुवार देर रात को एक ट्रक चालक को अपना निशाना बनाया. कार सवार लुटेरों ने एक ट्रक के चालक और क्लीनर के हाथ पांव बांधकर एक्सप्रेस वे के किनारे फेंक कर ट्रक, नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए. चालक और कंडक्टर ने एक दूसरे की मदद से हाथ पैर छुड़ाया और पुलिस को मामले की सूचना दी. फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

मामला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के 236 माइल स्टोन का है, जहां झांसी जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांव दिनारा के रहने वाले ट्रक चालक रामकिशोर अपने कंडक्टर कल्याण के साथ झांसी के चिरगांव से मूंगफली लोड करके ट्रक से फर्रुखाबाद जा रहा था. गुरुवार देर रात को जब दोनों चिरगांव बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से आ रहे थे, तभी इटावा और औरैया के बीच कार सवार लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. लुटेरों ने उनका हाथ पैर बांधकर उन्हें एक्सप्रेस वे के किनारे फेंक दिया और ट्रक, नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए. चालक और हेल्पर काफी देर तक एक्सप्रेस वे के किनारे घायल पड़े रे. होश में आने के बाद चालक और कंडक्टर ने एक दूसरे के हाथ पैर खोले और राहगीरों की मदद से ट्रक मालिक और पुलिस को मामले की सूचना दी.

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अज्ञात कार सवार लुटेरों ने ट्रक लूटने की वारदात को अंजाम दिया है. ट्रक चालक की तहरीर प्राप्त हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.

यह भी पढ़ें: फर्जी जॉइंट कमिश्नर बनकर एसपी को दे रहा था धमकी, पुलिस ने खिलाई जेल की हवा

जालौन: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर लुटेरों ने गुरुवार देर रात को एक ट्रक चालक को अपना निशाना बनाया. कार सवार लुटेरों ने एक ट्रक के चालक और क्लीनर के हाथ पांव बांधकर एक्सप्रेस वे के किनारे फेंक कर ट्रक, नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए. चालक और कंडक्टर ने एक दूसरे की मदद से हाथ पैर छुड़ाया और पुलिस को मामले की सूचना दी. फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

मामला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के 236 माइल स्टोन का है, जहां झांसी जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांव दिनारा के रहने वाले ट्रक चालक रामकिशोर अपने कंडक्टर कल्याण के साथ झांसी के चिरगांव से मूंगफली लोड करके ट्रक से फर्रुखाबाद जा रहा था. गुरुवार देर रात को जब दोनों चिरगांव बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से आ रहे थे, तभी इटावा और औरैया के बीच कार सवार लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. लुटेरों ने उनका हाथ पैर बांधकर उन्हें एक्सप्रेस वे के किनारे फेंक दिया और ट्रक, नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए. चालक और हेल्पर काफी देर तक एक्सप्रेस वे के किनारे घायल पड़े रे. होश में आने के बाद चालक और कंडक्टर ने एक दूसरे के हाथ पैर खोले और राहगीरों की मदद से ट्रक मालिक और पुलिस को मामले की सूचना दी.

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अज्ञात कार सवार लुटेरों ने ट्रक लूटने की वारदात को अंजाम दिया है. ट्रक चालक की तहरीर प्राप्त हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.

यह भी पढ़ें: फर्जी जॉइंट कमिश्नर बनकर एसपी को दे रहा था धमकी, पुलिस ने खिलाई जेल की हवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.