ETV Bharat / state

जालौन: ट्रक सहित 500 पेटी अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में पुलिस की एसओजी टीम ने 500 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने इसके साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह शराब हरियाणा से झांसी लाई जा रही थी.

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 7:56 PM IST

तीन आरोपी गिरफ्तार
तीन आरोपी गिरफ्तार.

जालौन: पुलिस की एसओजी टीम ने उरई कोतवाली के साथ मिलकर एक ट्रक से 500 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है. इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी जा रही है. भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप झांसी जा रही थी, जहां से पूरे जिले में स्थानीय शराब माफियाओं की मिलीभगत से सप्लाई की जानी थी. जालौन पुलिस ने अवैध शराब के जखीरे के साथ तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो इस जखीरे को ले जाने का काम करते थे. जालौन पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जालौन पुलिस ने एसओजी सर्विलांस और उरई कोतवाली टीम में मुखबिर की सटीक सूचना पर एक ट्रक से 500 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है. यह तस्कर ट्रकों में फलों की पैकिंग में देसी शराब छुपा कर ले जाते थे, जिससे पुलिस और अन्य अधिकारी पकड़ न सकें. जालौन पुलिस की तत्परता के चलते हरियाणा नंबर ट्रक से अवैध देसी शराब बरामद की गई है, जो झांसी जाकर सप्लाई होनी थी.

उन्होंने बताया कि यह शराब तस्कर पिछले 2 साल से इस कार्य में लिप्त थे. जालौन पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है, जो इस ट्रक को ले जाने का काम करते थे. तीनों अभियुक्त सत्यभान, अजय और विकास रोहतक (हरियाणा) के रहने वाले हैं, जिसमें सत्यभान पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने एक ट्रक के साथ 500 पेटी अवैध देसी शराब और एक लग्जरी कार बरामद की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया इन तीनों लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.

अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी सत्यभान ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध शराब का व्यापार पिछले 2 सालों से हरियाणा से झांसी में ले जाकर कर रहा है. झांसी में मानवेंद्र नाम का व्यक्ति उसकी शराब को खरीद कर सप्लाई करता था. ट्रक में अवैध देशी शराब की महक न आए, इसके लिए आगे की तरफ फलों की पेटियां लगा देता था, जिससे शराब की महक दब जाती थी. यह पहला मौका है जब जालौन पुलिस ने उन्हें पकड़ा है.

जालौन: पुलिस की एसओजी टीम ने उरई कोतवाली के साथ मिलकर एक ट्रक से 500 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है. इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी जा रही है. भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप झांसी जा रही थी, जहां से पूरे जिले में स्थानीय शराब माफियाओं की मिलीभगत से सप्लाई की जानी थी. जालौन पुलिस ने अवैध शराब के जखीरे के साथ तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो इस जखीरे को ले जाने का काम करते थे. जालौन पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जालौन पुलिस ने एसओजी सर्विलांस और उरई कोतवाली टीम में मुखबिर की सटीक सूचना पर एक ट्रक से 500 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है. यह तस्कर ट्रकों में फलों की पैकिंग में देसी शराब छुपा कर ले जाते थे, जिससे पुलिस और अन्य अधिकारी पकड़ न सकें. जालौन पुलिस की तत्परता के चलते हरियाणा नंबर ट्रक से अवैध देसी शराब बरामद की गई है, जो झांसी जाकर सप्लाई होनी थी.

उन्होंने बताया कि यह शराब तस्कर पिछले 2 साल से इस कार्य में लिप्त थे. जालौन पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है, जो इस ट्रक को ले जाने का काम करते थे. तीनों अभियुक्त सत्यभान, अजय और विकास रोहतक (हरियाणा) के रहने वाले हैं, जिसमें सत्यभान पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने एक ट्रक के साथ 500 पेटी अवैध देसी शराब और एक लग्जरी कार बरामद की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया इन तीनों लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.

अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी सत्यभान ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध शराब का व्यापार पिछले 2 सालों से हरियाणा से झांसी में ले जाकर कर रहा है. झांसी में मानवेंद्र नाम का व्यक्ति उसकी शराब को खरीद कर सप्लाई करता था. ट्रक में अवैध देशी शराब की महक न आए, इसके लिए आगे की तरफ फलों की पेटियां लगा देता था, जिससे शराब की महक दब जाती थी. यह पहला मौका है जब जालौन पुलिस ने उन्हें पकड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.