जालौन : उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री एवं चीनी मिल के प्रभारी सुरेश राणा ने गुरुवार शाम को जालौन जिले की उरई विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों को वर्चुअल रैली के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हुए कामों का उल्लेख किया. साथ ही कोरोना काल में सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर उतरने को कहा.
गुरुवार शाम को आयोजित हुई वर्चुअल रैली में प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना काउंट में जनता के हितों पर ध्यान देती हुई जनता के लिए काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि जब लॉकडाउन घोषित किया गया, तब देश व प्रदेश में पीपीई किट, N-95 मास्क, सैनिटाइजर की भारी कमी थी. देश में कोरोना की जांच भी कम हो रही थी. लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लगातार प्रयास करके आज लाखों की मात्रा में किट का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही सैनिटाइजर भी भारी मात्रा में बनाया जा रहा है.
इस दौरान मंत्री ने कहा कि उरई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा के प्रयासों से राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई. साथ ही गैर प्रांत से लौटे प्रवासी मजदूरों को भी राहत पैकेट बांटे गए. मजदूरों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई योजनाओं के द्वारा तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. इस वर्चुअल ऐप के जरिए कैबिनेट मंत्री ने दो हजार से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं, सदस्यों और पदाधिकारियों को संबोधित किया.