जौनपुरः पुलिस लाइन उरई में पास हुए 165 अभ्यर्थी मथुरा, अलीगढ़, आगरा, मैनपुरी जिलों से आये थे. परेड की सलामी जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने ली और जवानों को शपथ भी दिलाई. यह प्रशिक्षण तीन जून से शुरू हुआ था. पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड का शुभारंभ कमांडेट द्वारा किया गया.
कमांडेट ने पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार को परेड के निरीक्षण के लिये आमंत्रित किया, जहां एसपी ने परेड का निरीक्षण किया और फिर जवानों से सलामी भी ली. बाद में एसपी ने उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कार भी प्रदान किया.
इसे भी पढ़ेंः-लखनऊ: CAA के खिलाफ नदवा कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
169 जवान हमें मिले थे, जिसमें 165 पास हुये हैं. यह सभी रिक्रूट आउट डोर और इंडोर में बहुत अच्छा प्रदर्शन किए हैं. अब यह सभी जवान पीएचक्यू प्रयागराज चले जायेंगे. वहीं से इनकी नियुक्ति की जायेगी.
-डॉ. सतीश कुमार, एसपी