जालौन: जिले के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम निबहाना में एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बेटे ने शव को खेत में ले जाकर जला दिया और घर लौट आया. काफी देर बाद जब घर में वृद्ध नहीं लौटे तो परिजन तलाश में जुट गए. परिजन जब खेत पर पहुंचे तो हैरान हो गए. परिजनों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे से कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
दरअसल, घटना उरई मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर सिरसा कलार क्षेत्र के अंतर्गत निबहना गांव की है, जहां गांव का रहने वाला युवक नरेश बाबा खेत में लगे आम के पेड़ों की रखवाली करता था. वहां उसके पिता विश्राम सिंह खेत पर गए और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि गुस्से में आकर नरेश ने पिता की कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी.
उसके बाद लकड़ियां इकट्ठा कर खेत में ही शव को जला दिया. परिजन जब वृद्ध की तलाश में खेत पर गए तो वहां अधजला शव देख कर सदमें में आ गए. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी पूछताछ की, जिसके बाद बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के कारणों की वजह तलाशने में जुटी है.