जालौन: कोरोना वायरस महामारी को लेकर देशभर में लॉकडाउन का पालन सख्ती से करवाया जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं जिले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बेवजह घूम रहे लोगों को लाइन में बैठाकर मेंढक चाल चलवा दी.
लॉकडाउन का किया जा रहा उल्लंघन
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दे रहे हैं. वहीं आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके बावजूद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते नजर आए.
पुलिस ने लोगों से चलवाई मेढ़क चाल
पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बेवजह लोगों घूम रहे लोगों को मेढ़क की चाल चलवा दी. पुलिस ने सभी को लाइन में बैठाकर शहीद भगत सिंह चौराहे से लेकर उरई कोतवाली तक मेंढक चाल चलाकर पसीने निकलवा दिए. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों ने पुलिसकर्मियों से माफी मांगी और कभी भी अनावश्यक रूप से घर से न निकलने की बात कही.
बाहर से आने वाले लोगों में किया गया भोजन वितरण
पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं, उनके बारे में सूचनाएं दी जाएं. बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा.
वहीं प्रशासन ने झांसी कानपुर हाईवे के एट टोल पर जाकर बाहर से आने वाले लोगों की जांच कराने के साथ भोजन का वितरण किया. इसके साथ ही उन्हें बोला कि वे लोग गांव में किसी भी व्यक्ति से न मिलें. उनके लिए गांव के बाहर स्कूल में ही रहने की व्यवस्था कराई गई है.