जालौन: जिले में सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यह धज्जियां प्राइवेट स्कूल संचालक उड़ा रहे हैं, जो खुलेआम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने में लगे हैं. स्कूल प्रशासन छात्र-छात्राओं को कोरोना काल में भी स्कूल बुलाकर कोरोना महामारी का खुला निमंत्रण दे रहा है. जबकि सरकार ने 31 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए प्रेमचंद्र यादव ने संज्ञान लेते हुए संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
माधवगढ़ तहसील के ग्राम योजना के गायत्री बाल विद्या मंदिर में छात्रों को बुलाकर पढ़ाया जा रहा है. स्कूल प्रशासन सरकार के सख्त आदेश के बावजूद खुलेआम स्कूल का संचालन करने में लगा है. इस विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए विद्यालय प्रशासन 50 छात्रों को एक साथ शिक्षा देने में जुटा है. स्कूल में छात्रों को पढ़ाई कराए जाने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया.
जालौन बीएसए प्रेमचंद्र यादव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए विद्यालय प्रबंधन और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि शासन ने स्कूल खोलने का कोई भी आदेश नहीं दिया है तो किसके आदेश पर विद्यालय का संचालन किया गया. उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन के खिलाफ नोटिस भेजा गया है, कार्रवाई की जाएगी.