जालौन : यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के नया पटेल नगर की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार यहां पर रिटायर्ड हेड कांस्टेबल श्यामाचरण द्विवेदी अपने परिवार के साथ रहते थे. दो दिन पहले पड़ोस में रहने वाले दो युवकों से उनके पुत्र का विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने रिटायर्ड हेड कांस्टेबल के घर जाकर पूरे परिवार को धमकी दी थी. इसकी शिकायत करने हेड कांस्टेबल कोतवाली भी पहुंचे थे. लेकिन आरोप है कि पुलिस द्वारा उनकी नहीं सुनी गई. बल्कि झगड़ा करने वाले युवकों द्वारा की गई शिकायत को सुनते हुए पुलिस ने हेड कांस्टेबल के घर जाकर धमकी दी, जिससे आहत होकर हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
रिटायर्ड हेड कांस्टेबल के आत्महत्या करने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई. मृतक की पत्नी के तहरीर पर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह का कहना था कि कुछ दिन पहले मृतक का युवकों से विवाद हुआ था, इसी विवाद में आत्महत्या की गई. इसकी जांच की जा रही है, साथ ही हेड कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.