जालौन: जनपद में डॉक्टर दंपति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने डॉक्टर से जुड़े 62 लोगों के सैंपल झांसी मेडिकल लैब भेजा गया. प्रशासन को कल 36 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
बाकी 26 लोगों की रिपोर्ट आज सुबह झांसी मेडिकल लैब से प्राप्त हो गई. इस रिपोर्ट में सभी 26 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. प्रशासन ने तीसरे संक्रमित मरीज से जुड़े 35 लोगों का सैंपल भेजा है, जिसकी रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना है.
तीसरा संक्रमित मरीज जिस नर्सिंग होम में काम करता था, वहां के मालिक और उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जो भी इस नर्सिंग होम में पिछले 15 से 20 दिनों में अपना इलाज करवाने आए हों या तीसरे संक्रमित मरीज के संपर्क में रहे हों, वह सामने आकर प्रशासन को अवगत कराएं.