जालौन: कालपी हाइवे निर्माण से प्रभावित धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी अब आमरण अनशन पर उतर आए हैं. मुआवजा न मिलने के चलते 55 से अधिक लोग बेसहारा की जिंदगी जी रहे हैं, जिससे आहत होकर प्रदर्शनकारी अब आर या पार की लड़ाई के लिए उतर आए हैं.
उनका कहना है कि यह आमरण अनशन एनएचएआई के खिलाफ जब तक जारी रहेगी जब तक मुआवजा हमारे खातों में नहीं भेज देते. अगर बात नहीं बनी तो हम लोग अपनी जान यहीं गवा देंगे. इन मामलों को लेकर प्रशासन लगातार अनशन धारियों के स्वास्थ्य को देखते हुए नजर बनाए हुआ हैं.
पिछले तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे
मुआवजा न मिलने से आहत लोगों ने एनएचआई के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पिछले 3 दिन से बैठे आमरण अनशन पर लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा है, जिस पर प्रशासन अपनी नजर बनाए रखा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मुआवजा न मिलने से हम लोग विपरीत परिस्थितियों में रह रहे हैं. कई बार आश्वासन देने के बाद भी अभी तक धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गई है.
इसे भी पढ़ें- जालौन: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार