जालौन: पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि अगर क्षेत्र में कोई भी अपराध होगा, तो उसकी जिम्मेदारी सिपाही से लेकर थाना अध्यक्ष की होगी. अपराध रोकने के साथ-साथ जिल में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सिपाही से लेकर थाना अध्यक्ष की होगी. इसलिए सभी पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहना पड़ेगा.
पुलिस अधीक्षक ने कानून और अपराध की समीक्षा बैठक करते हुए बताया कि महिलाओं से जुड़े जितने भी अपराध हैं. उसमें विवेचक पैरवी करके अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध खनन न होने दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.
यातायात को लेकर स्पष्ट निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सड़कों पर जाम की स्थिति में लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. यातायात को सुचारू तरीके से चलाने के लिए ऑपरेशन नया सवेरा चलाया जा रहा है. इस योजना में 6 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
इसे भी पढ़ें- जालौन: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, युवाओं को किया गया पुरस्कृत
महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर 'महिला समाधान दिवस' का आयोजन जनपद में शुरू किया गया है, जिससे महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुन कर उनका निस्तारण किया जाए.
डॉ. सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक, जालौन