जालौन: कोरोना वायरस के कारण गैर प्रांत में काम करने गए मजदूर वापस अपने गांव लौट रहे है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और प्रधान मिलकर वापस आए ग्रामीणों की सूची तैयार कर उन्हें घर-घर जाकर भोजन पैकेट, मास्क आदि जरूरतों की चीजों के साथ आर्थिक मदद कर रहे हैं.
लगभग 50 गांव के लोग आए अपने घर वापस
उरई मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर गोहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 50 गांव में बाहर काम करने गए लोग अब वापस अपने घर आ रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा जिम्मेदारी पुलिस और प्रधानों की हो गई है. गैर प्रांत से आए मजदूरों की वापसी की सुनते ही गोहन थाने की पुलिस सक्रिय हुई और प्रधानों के साथ मिलकर लोगों की सूची तैयार करवाई.
इसके साथ पुलिस और प्रधान ने मिलकर वापस आए लोगों के घर-घर जाकर भोजन, मास्क, सैनिटाइजर और जरूरत के सामान प्रदान किए. साथ ही सभी लोगों को 14 दिन तक घर से बाहर नहीं निकलने के सख्त निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: स्वास्थ्यकर्मियों को लक्जरी होटलों में क्वॉरंटाइन करेगी योगी सरकार