जालौन: जिले में गुरुवार से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हो गई है. इसको लेकर उरई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए बनाये गए वॉलंटियर्स को शपथ दिलाई. कार्यक्रम में एएसपी डॉ. अवधेश कुमार ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की. इस अभियान के साथ-साथ जनपद में फर्राटा भर रहे डग्गामार वाहनों के संचालन पर भी शिकंजा कसने के निर्देश दिये गए.
उरई मुख्यालय के राधिका इन परिसर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सभी लोगों को शपथ दिलाई गई. साथ ही लोगों को जागरूक किया गया कि वह सड़क सुरक्षा माह में जागरूक होकर चलें. साथ ही बेतरतीब वाहन न चलाएं, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके. कार्यक्रम में बोलते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार ने कहा कि हमारा जीवन अनमोल है, इसीलिए सभी लोगों को सुरक्षित होकर वाहन चलाना चाहिए.
इस समय सभी लोग कोरोना महामारी का सामना कर रहे हैं, लेकिन इससे बचने के लिए लोग जरूरी उपाय भी कर रहे हैं. इसलिए जिले में अभी तक 45 मौतें इस महामारी की चपेट में आने से हुई हैं, जबकि सड़क दुर्घटना से 130 लोग मारे जा चुके हैं. इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन बेहद जरूरी है, जिससे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. साथ ही पुलिस-प्रशासन सभी को लगातार संदेश दे रहा है, जिससे लोग जागरूक हों और दुर्घटनाओं से बचें.