जालौनः पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गैंग के 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच देकर और बैंक के कस्टमर केयर के नाम पर ठगी किया करते थे. पुलिस ने इस गिरोह के पकड़े गए लोगों से विभिन्न बैकों के 52 से अधिक एटीएम और सैकड़ों मोबाइल बरामद किये हैं. इन ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि कालपी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम से ठगी किया करते थे. इसमें ठग गिरोह में सरगना जितेन्द्र सहित 5 अपराधी शामिल हैं. ये लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ बताकर उनके बैंक खाते खुलवाते थे और बैंक से एटीएम बनवाकर उनको बैंक एटीएम से पैसा निकालने के लिए ले जाते थे. इस दौरान एटीएम से पैसा निकालने से पहले ही ये तीन बार कैसिंल का बटन दबा देते थे. जिससे वो ग्राहक और बैंक से ठगी करते थे. इसके अलावा ये लोग अपने मोबाइल नंबर को बैंक के कस्टमर केयर नाम से विभिन्न साइट पर गूगल पर अपलोड कराकर सेव कराये हुए थे. जिसके माध्यम से बैंक से संबंधित किसी भी शख्स को कोई परेशानी होती थी, तो वो इनके गूगल और दूसरी साइटों पर अपलोड कराये गए नंबरों पर कॉल किया करते थे. जिनको ये एक मालवेयर सॉफ्टवेयर मोबाइल में अपलोड करा देते थे. जिसके माध्यम से ये उनका मोबाइल पूरी तरह से हैक कर लेते थे और उसके माध्यम से ये उनके मोबाइल नंबर के द्वारा खाते से पूरा रुपया निकाल लेते थे.
इसे भी पढ़ें- दोस्तों के साथ घूमने गए किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप
इस तरह का काम ये सभी लोग पिछले 4 सालों से कर रहे थे. जिसमें पुलिस ने इस गिरोह के कुछ सदस्यों को पहले भी कुठौंद से गिरफ्तार किया था. एसपी ने बताया कि इनका आर्गेनाइजेशन है. जिसका मुख्य सरगना जीतेन्द्र है. जो कानपुर का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने जितेन्द्र के साथ अनुज कुमार सेठ निवासी गोपालपुर जिला रामपुर, लोकेन्द्र कुमार निवासी बकेबर जिला इटावा, सुमित कुमार निवासी मैनूपुर कालपी और जितेन्द्र कुमार सिकंदरा को भी गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस ने 4 अपराधियों को दबोचा, नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे बाइक चोरी
इनके पास से 52 एटीएम, 106 मोबाइल और 71, 340 रुपए के साथ एक कार बरामद की है. एसपी के मुताबिक ये लोग अपना काम ग्वालियर में करते थे. हालांकि धीरे-धीरे इन्होंने आस-पास में भी ये काम शुरु कर दिया था.