जालौन: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां राहगीरों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से तमंचा, कारतूस, लोहे की रॉड और लूट में प्रयुक्त कार बरामद की है.
- मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार.
- रात के अंधेरे में राहगीरों से करते थे लूटपाट.
- तमंचा, कारतूस, लोहे की रॉड और कार बरामद.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि कुठौंद थाना क्षेत्र के सुनसान रास्तों में कुछ अपराधी काफी दिनों से लूट एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. जिसकी शिकायत बार-बार मिल रही थी. वहीं मुखबिर की सटीक सूचना के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरु कर दिया. इसी दौरान औरैया की तरफ से आ रही इंडिका कार को रोककर तलाशी ली गयी. चेकिंग के दौरान गाड़ी से पशुओं को काटने वाला धारदार हथियार, दो देशी तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ. दूसरी तरफ अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश किए. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया.
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे सुनसान इलाकों में राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. इसके अलावा रात के अंधेरे में कस्बे में रेकी कर चोरी भी करते थे. जांच में ये भी पता चला कि पकड़े गए अभियुक्त में फारुख नाम के शख्स पर संगीन धाराओं में कई आपराधिक मुकदमें उरई कोतवाली में दर्ज हैंं. ये गोकशी और पशुओं की खरीद-फरोख्त कर कानपुर ले जाकर बेचने का काम भी करता है. वहीं बाकी दो अभियुक्त कानपुर नगर के रहने वाले हैं, जिनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाश फिर से किसी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के इरादे से ही घूम रहे थे, जिसकी सूचना कुठौंद पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई में लगी हुई है और फरार बदमाशों की तलाश कर रही है.