जालौन: जिले के कोतवाली क्षेत्र के कालपी नगर में चोरों ने व्यापारी के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए थे. जालौन पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से 5 लाख रुपये के जेवरात सहित नकदी बरामद किया है. आरोपियों के पास से 2 अवैध देसी तमंचा, एक धारदार हथियार भी बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि 4 मार्च को कालपी कस्बे के रहने वाले सुनील कुमार शुक्ला अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में गए हुए थे. इसी बीच चोरों ने घर से जेवरात और नकदी चोरी कर ली थी. इसके बारे में जानकारी मिलने पर सुनील कुमार शुक्ला वापस लौटे और कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
कालपी पुलिस ने हनुमान मंदिर के पीछे यमुना ब्रिज के पास से तीनों को गिरफ्तार किया. तीनों शातिर चोर कानपुर नगर के रहने वाले हैं. तीनों अभियुक्तों के खिलाफ एक दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं. पुलिस ने जब चोरों से पूछताछ की तो उन्होंने इस चोरी की घटना को कुबूल किया. बदमाशों की निशानदेही पर 5 लाख रुपये का माल भी बरामद कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी ने सभी डीएम और पुलिस कप्तानों को दिये जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश