ETV Bharat / state

जालौन में नकली शराब पीने से दो लोगों की मौत, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह

जालौन जिले में नकली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दादरी गांव का है.

main accused arrested in jalaun
जालौन में नकली शराब पीने से दो लोगों की मौत.
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 5:02 PM IST

जालौन : दादरी गांव में केमिकल युक्त शराब पीने से दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में आटा थाना पुलिस ने नकली शराब बनाकर बेचने वाले को पकड़ने के लिए टीम गठित की, जिसके बाद एसओजी और सर्विलांस की मदद से बेतवा नदी के किनारे से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी निशानदेही पर मिश्रित नकली शराब के 27 पाउच, डेढ़ किलो यूरिया खाद केमिकल मिश्रित पानी बरामद कर लिया गया. साथ ही इसमें शामिल फरार चार लोगों के खिलाफ पुलिस टीम को लगा दिया गया है. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि दादरी गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि देवेंद्र ने अन्य साथियों के साथ मिलकर रामहेत के यहां से शराब पी थी, जिसके बाद से तीनों को उल्टी दस्त होनी शुरू हो गई थी. उपचार के बाद देवेंद्र और महेंद्र पाल की मौत हो गई थी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने सख्त आदेश देते हुए आटा थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही को निलंबित कर दिया गया था. साथ ही केमिकल युक्त शराब बनाकर बेचने वालों के यहां एसओजी सर्विलांस और आटा टीम की पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी थी.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केमिकल युक्त शराब बनाकर बेचने वाला रामहेत राजपूत बेतवा नदी के किनारे से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी निशानदेही पर डेढ़ किलो यूरिया खाद केमिकल युक्त पानी और नकली शराब के 27 पाउच बरामद किए गए. पुलिस ने इसमें शामिल चार अन्य लोगों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी हैं. रामहेत नकली शराब का सामान हमीरपुर से लेकर आता था और गांव में बनाकर बेचता था. पुलिस ने हमीरपुर से संचालित गिरोह का पता लगा लिया है, जिन्हें पकड़ने के लिए टीमें भेज दी गई है.

मिलावटी शराब पीने से 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

क्या है मामला

बता दें कि उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दादरी में केमिकल युक्त शराब पीने से 22 फरवरी को 2 लोगों की मौत हो गई थी. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों को ग्रामीणों ने बताया कि चारों ने दो दिन पहले एक साथ शराब पी थी. इसके बाद से ही उनकी हालत बिगड़ी थी. मंगलवार रात घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी डॉ. यशवीर सिंह के साथ तीन-चार थानों की फोर्स गांव पहुंची. डॉक्टरों की टीम भी साथ रही. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाया और तीन-चार घरों में तलाशी भी ली. गांव वालों के मुताबिक, एक युवक के घर से कुछ मात्रा में कच्ची शराब बरामद हुई थी.

जालौन : दादरी गांव में केमिकल युक्त शराब पीने से दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में आटा थाना पुलिस ने नकली शराब बनाकर बेचने वाले को पकड़ने के लिए टीम गठित की, जिसके बाद एसओजी और सर्विलांस की मदद से बेतवा नदी के किनारे से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी निशानदेही पर मिश्रित नकली शराब के 27 पाउच, डेढ़ किलो यूरिया खाद केमिकल मिश्रित पानी बरामद कर लिया गया. साथ ही इसमें शामिल फरार चार लोगों के खिलाफ पुलिस टीम को लगा दिया गया है. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि दादरी गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि देवेंद्र ने अन्य साथियों के साथ मिलकर रामहेत के यहां से शराब पी थी, जिसके बाद से तीनों को उल्टी दस्त होनी शुरू हो गई थी. उपचार के बाद देवेंद्र और महेंद्र पाल की मौत हो गई थी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने सख्त आदेश देते हुए आटा थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही को निलंबित कर दिया गया था. साथ ही केमिकल युक्त शराब बनाकर बेचने वालों के यहां एसओजी सर्विलांस और आटा टीम की पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी थी.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केमिकल युक्त शराब बनाकर बेचने वाला रामहेत राजपूत बेतवा नदी के किनारे से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी निशानदेही पर डेढ़ किलो यूरिया खाद केमिकल युक्त पानी और नकली शराब के 27 पाउच बरामद किए गए. पुलिस ने इसमें शामिल चार अन्य लोगों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी हैं. रामहेत नकली शराब का सामान हमीरपुर से लेकर आता था और गांव में बनाकर बेचता था. पुलिस ने हमीरपुर से संचालित गिरोह का पता लगा लिया है, जिन्हें पकड़ने के लिए टीमें भेज दी गई है.

मिलावटी शराब पीने से 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

क्या है मामला

बता दें कि उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दादरी में केमिकल युक्त शराब पीने से 22 फरवरी को 2 लोगों की मौत हो गई थी. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों को ग्रामीणों ने बताया कि चारों ने दो दिन पहले एक साथ शराब पी थी. इसके बाद से ही उनकी हालत बिगड़ी थी. मंगलवार रात घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी डॉ. यशवीर सिंह के साथ तीन-चार थानों की फोर्स गांव पहुंची. डॉक्टरों की टीम भी साथ रही. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाया और तीन-चार घरों में तलाशी भी ली. गांव वालों के मुताबिक, एक युवक के घर से कुछ मात्रा में कच्ची शराब बरामद हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.