जालौन: जिले की स्वाट और एट थाना पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए चोरों के पास से 1150 लीटर चोरी का डीजल भारी मात्रा में उपकरण और असलाह बरामद किए हैं.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हाईवे स्थित बिरासनी मोड़ पर चोरी-छिपे डीजल बेच रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने छापा मार 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गये लोगों के कब्जे से 1150 लीटर चोरी का डीजल और डीजल चुराने के उपकरण के साथ देशी तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं.
पकड़े गए आरोपी बेगराज रामदीन ओम प्रकाश और भोला जनपद पीलीभीत के रहने वाले हैं. जो बड़े स्तर से इस काम को अंजाम दे रहे थे और इनका मुख्य सरगना रामपुर जिले का निवासी है जिस को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराजः भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ओर से शिक्षकों का किया गया सम्मान
रात में घटना को देते थे अंजाम
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया रात में 2 से 4 बजे के बीच सुनसान इलाकों में बने पेट्रोल टैंको में चोरी की घटना को अंजाम देते थे और यह सिलसिला बीते कई महीनों से जिले के कई पेट्रोल पंपों में डीजल चोरी की घटना को अंजाम देकर हजारों लीटर डीजल चोरी कर चुके थे.
चारों अभियुक्त उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली समेत कई राज्यों में इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
एट थाना क्षेत्र के हाईवे पर पेट्रोल डीजल टैंक से 1 सितंबर को टैंक के अंदर से हजारों लीटर डीजल चोरी की घटना सामने आई थी. जिसके बाद पेट्रोल टैंक मालिक ने ऐट थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और छापा मारकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
- डॉ सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक