जालौन: जिले की उरई पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर डीएम प्रियंका निरंजन ने जवानों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि समाज में सुरक्षा की जिम्मेदारी जवानों के कंधे पर है. अनुशासन में रहकर कर्तव्यनिष्ठा से काम कर सभी को समाज की सेवा करनी है. डीएम ने ट्रेनिंग के दौरान हर पैमाने पर सर्वश्रेष्ठ रहे 6 जवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. इस समारोह में जिला जज भी मौजूद रहे.
181 जवान ले रहे थे प्रशिक्षण
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि 2018 बैच के 181 जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे, जिसमें 179 जवानों ने परीक्षा पास आउट कर दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया. इसमें से एक जवान सेना में भर्ती हो जाने के कारण ट्रेनिंग छोड़ दी, जबकि एक जवान का स्वास्थ्य अधिक खराब हो गया था. जिस कारण वह घर चला गया. बाकी सभी जवानों ने 6 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर अच्छा प्रदर्शन किया है. ये जवान 24 दिसंबर 2020 से प्रशिक्षण ले रहे थे. इनके पास आउट होने के बाद इन्हें पुलिस मुख्यालय से गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर और इटावा में तैनाती दी जाएगी.
इसे भी पढे़ं- अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 8 की मौत
ईमानदारी से करेंगे देश की सेवा
पासिंग आउट परेड में मौजूद चंदौली जिले के रहने वाले सिपाही पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि जालौन की उरई पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर सिपाही के तौर पर सेवा शुरू की है. इस दिन का इंतजार हम लोगों को कई सालों से था. आगे का पूरा जीवन प्रदेश और देश की सेवा में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवा करेंगे. पासिंग आउट परेड में मौजूद 179 जवान मथुरा, अलीगढ़, आगरा, मैनपुरी और इलाहाबाद से आए थे.