जालौन: उरई मुख्यालय में डॉक्टर दंपति के कोरोना संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन ने 3 किलोमीटर के एरिया को रेड अलर्ट जोन में कन्वर्ट कर पूरी तरीके से सील कर दिया था. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा इस एरिया में रह रहे सभी लोगों के घर-घर जाकर उनका स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है.
![covid-19 patient in jalaun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-jal-01-numberof-coronainfect-patient-5-health-dept-survey-image-7203508_03052020093213_0305f_1588478533_721.jpg)
ओल्ड जीआईसी इलाके में रहने वाली इस महिला को पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा था, जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को हुई. स्वास्थ्य विभाग ने महिला का सैंपल लेकर अन्य 35 व्यक्तियों के सैंपल के साथ झांसी मेडिकल लैब भेजा. रविवार को 35 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई और उस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
एक के बाद एक 2 नए केस मिलने के प्रशासन सख्त हो गया है. रेड जोन एरिया में लॉक डाउन का संपूर्ण पालन करवाया जा रहा है. रेड जोन में रह रहे लोगों को डोर स्टेप डिलीवरी के तहत राशन सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जा रही हैं.