जालौनः जिले की रेंडर थाना पुलिस ने अतरौली गांव में तीन साल की अगवा मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. इस बच्ची को गांव के ही युवक ने अपहरण कर टिकरी गांव के जंगल में छिपा दिया था. पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बच्ची को सकुशल बरामद किया है. साथ ही अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया.
उरई मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर रेंडर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में 3 साल की बच्ची सोमवार शाम 4 बजे घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान पड़ोसी युवक लालच देकर उसे बहला कर अपने साथ ले गया. बेटी के लापता होने की खबर परिजनों ने थाने में दी. पुलिस टीम ने मासूम बच्ची के साथ अनहोनी की आशंका को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम को तलाश के लिए लगाया.
सीओ माधवगढ़ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव के पास जंगल में कांबिंग शुरू की और बच्ची को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया आरोपी गांव का रहने वाला है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इस कारण बच्ची को अपहरण कर जंगल में छिपा कर रखा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.