जालौनः भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बिजली दरों में बढ़ोतरी की जाती है तो सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान भाकियू अध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने बिजली दर 40 फ़ीसदी बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा है.
भारतीय किसान यूनियन ने हरिद्वार की राष्ट्रीय पंचायत में यह निर्णय लिया कि अगर दरों में वृद्धि हुई तो पूरे प्रदेश के किसानों द्वारा इसका विरोध किया जाएगा. क्योंकि यूपी में अन्य राज्यों की तुलना में बिजली की दरें पहले से ही महंगी है. दरअसल उत्तर प्रदेश में 100 यूनिट पर 750 रुपए देने पड़ते हैं.
27 जून को इसके विरोध में प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. अगर सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो एक बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ किया जाएगा.
-राजवीर सिंह जादौन, प्रदेश अध्यक्ष, भाकियू