जालौन: कोविड-19 महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इसके कारण सभी लोग अपने घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं. ऐसे में जिले के सदर विधायक ने ऑनलाइन लोगों की समस्याओं को सुनना शुरू किया है. वह समस्याओं का तत्काल निस्तारण भी करा रहे हैं.
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा का कहना है कि उनके पास मेल, व्हाट्सएप, फेसबुक और फोन के माध्यम से अब तक 326 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें कोटेदार की ओर से राशन नहीं दिया जाना. इलाके को सैनिटाइज नहीं करवाया जाना आदि हैं. इन शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
राशन न पाने वालों को राशन उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही नगर पालिका उरई को निर्देशित किया गया कि वह संबंधित इलाके में जाकर सैनिटाइज करें. इसके अलावा श्रम विभाग से मिलने वाली सहायता राशि के लिए लोगों के ऑनलाइन फॉर्म भी भरवाए गए, जिससे उन्हें 1 हजार का मानदेय मिल सके.
सदर विधायक का कहना है कि वह लगातार अपने क्षेत्र में जाकर भ्रमण कर रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं. जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा पर लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे. साथ ही समस्याओं को सुनकर उनका निदान भी कराते रहेंगे.