ETV Bharat / state

जालौन: लॉकडाउन में विधायक ऑनलाइन सुन रहे शिकायतें, लोगों की कर रहे मदद - जालौन सदर विधायक

लॉकडाउन के दौरान जालौन के सदर विधायक लोगों की समस्याओं को ऑनलाइन सुनकर उनका निस्तारण करवा रहे हैं. विधायक का कहना है कि जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक वह इसी तरह समस्याओं को सुनकर उनका निदान कराते रहेंगे.

bjp mla
बीजेपी विधायक
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:06 PM IST

जालौन: कोविड-19 महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इसके कारण सभी लोग अपने घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं. ऐसे में जिले के सदर विधायक ने ऑनलाइन लोगों की समस्याओं को सुनना शुरू किया है. वह समस्याओं का तत्काल निस्तारण भी करा रहे हैं.

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा का कहना है कि उनके पास मेल, व्हाट्सएप, फेसबुक और फोन के माध्यम से अब तक 326 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें कोटेदार की ओर से राशन नहीं दिया जाना. इलाके को सैनिटाइज नहीं करवाया जाना आदि हैं. इन शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
विधायक ऑनलाइन सुन रहे शिकायतें.

राशन न पाने वालों को राशन उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही नगर पालिका उरई को निर्देशित किया गया कि वह संबंधित इलाके में जाकर सैनिटाइज करें. इसके अलावा श्रम विभाग से मिलने वाली सहायता राशि के लिए लोगों के ऑनलाइन फॉर्म भी भरवाए गए, जिससे उन्हें 1 हजार का मानदेय मिल सके.

सदर विधायक का कहना है कि वह लगातार अपने क्षेत्र में जाकर भ्रमण कर रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं. जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा पर लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे. साथ ही समस्याओं को सुनकर उनका निदान भी कराते रहेंगे.

जालौन: कोविड-19 महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इसके कारण सभी लोग अपने घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं. ऐसे में जिले के सदर विधायक ने ऑनलाइन लोगों की समस्याओं को सुनना शुरू किया है. वह समस्याओं का तत्काल निस्तारण भी करा रहे हैं.

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा का कहना है कि उनके पास मेल, व्हाट्सएप, फेसबुक और फोन के माध्यम से अब तक 326 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें कोटेदार की ओर से राशन नहीं दिया जाना. इलाके को सैनिटाइज नहीं करवाया जाना आदि हैं. इन शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
विधायक ऑनलाइन सुन रहे शिकायतें.

राशन न पाने वालों को राशन उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही नगर पालिका उरई को निर्देशित किया गया कि वह संबंधित इलाके में जाकर सैनिटाइज करें. इसके अलावा श्रम विभाग से मिलने वाली सहायता राशि के लिए लोगों के ऑनलाइन फॉर्म भी भरवाए गए, जिससे उन्हें 1 हजार का मानदेय मिल सके.

सदर विधायक का कहना है कि वह लगातार अपने क्षेत्र में जाकर भ्रमण कर रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं. जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा पर लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे. साथ ही समस्याओं को सुनकर उनका निदान भी कराते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.