जालौन: उत्तर प्रदेश सरकार ने उन मजदूरों को घर वापस लाने की शुरुआत कर दी है, जो लॉकडाउन के कारण अन्य प्रांतों में फंसे हुए हैं. इसी के तहत शासन के निर्देश पर उरई के सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के गैर प्रांतों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए काम शुरू कर दिया है. विधायक ने सोशल मीडिया पर नंबर जारी कर दिया है, जिसके माध्यम से बाहर फंसे मजदूर अपना नाम पता नोट करा रहे हैं. जिसके बाद उनकी सूची बनाकर शासन को भेजी जाएगी.
सोशल मीडिया पर विधायक द्वारा की गई इस पहल के बाद अब तक उनके पास गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में रहने वाले 728 कामगार मजदूरों ने संपर्क कर जनपद बुलाने की गुहार लगाई है. जिस पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सूची बनाते हुए शासन को भेज दिया है. जिससे वहां पर फंसे मजदूरों को वापस घर लाया जा सके.
इसे भी पढ़ें-गुजरात से साइकिल चलाकर पहुंचे जौनपुर, 8 दिनों में तय किया सफर
सदर विधायक ने बताया कि उनकी प्राथमिकता है कि जो भी उनके क्षेत्र का मजदूर फंसा हुआ है. उसे घर वापस लाया जाएगा. जिसके तहत सूची बनाई जा रही है. जिससे सभी को सकुशल जनपद में वापस बुलाया जाएगा.