जालौन : सरकार हर साल नवम्बर माह को यातायात जागरूकता माह के तौर पर मनाती है, जिससे लोगों में जागरूकता आए और सड़क हादसे कम हों, लेकिन जिले में सड़क दुघर्टनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है.
नेशनल हाई-वे कानपुर झांसी पर कालपी के चौरासी गुम्बद के पास सड़क हादसा हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी की इसमें बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
पुलिस ने शवों को कब्जे में कर परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह घटना उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राज्यमार्ग-27 पर कालपी कोतवाली अंतर्गत चौरासी गुम्बद के पास घटी, जहां सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम भगौरा निवासी अनूप सविता उम्र 23 साल अपने दोस्त जगदेव सिंह उम्र 22 साल के साथ मोटरसाइकिल से कालपी से अपने गांव वापस जा रहे थे, तभी चौरासी गुंबद के पास बेकाबू मारुति वैन से मोटरसाइकिल टकरा गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार नजदीक से निकल रहे ट्रक की चपेट में आ गए, जिस कारण दोनों युवकों की मौत हो गई. सूचना पाकर दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में पहुंचाया गया. जहां चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय कुमार ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ेः सवारियों से भरे ऑटो में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 2 की मौत 7 घायल
अनूप की शादी दो महीने पहले ही हुई थी जबकि जगदेव सिंह अविवाहित हैं. घटनास्थल में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच कर सड़क हादसे की जांच करते हुए वैन और ट्रक को थाने ले गयी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है. वैन और ट्रक को पुलिस थाने ले गयी है. तहरीर के आधार पर विधिवत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही वैन सवार लोगों को मामूली चोटें आई है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में इलाज करवा दिया गया है.