जालौनः चित्रकूट से आगरा को जोड़ने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे केंद्र और राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे श्रमिकों को मजदूरी न मिलने का मामला सामने आया है. इसके संबंध में गुरुवार को कुछ मजदूर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बकाया मजदूरी का भुगतान कराने की मांग की.
चित्रकूट से आगरा को जोड़ने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जालौन जिले में 90 किलोमीटर की सीमा से गुजरा है. वहीं अब इसके निर्माण कार्य में लगो मजदूरों का भुगतान न होने से आर्थिक संकट गहरा गया है. जालौन के ग्राम व्यासपुरा के रहने वाले छह मजदूर गुरुवार को अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए.
डीएम कार्यालय में मजदूरों ने ठेकेदार पर आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाए. एक्सप्रेस-वे में काम कर रहे श्रमिकों ने बताया कि उनका ठेकेदार महेश यादव है. बकाया मजदूरी मांगने पर उन्हें धमकाया भी जाता है. श्रमिकों ने बताया सभी मजदूरों का लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये का भुगतान बकाया है, जिसे काम कर रही कंपनी का ठेकेदार भुगतान नहीं कर रहा है. श्रमिकों ने अपर जिला अधिकारी प्रमिल कुमार सिंह को शिकायती देकर भुगतान जल्द दिलाने की मांग की.
अपर जिला अधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में काम करने वाले मजदूरों ने अपना शिकायत दी है, जिसकी जांच एसडीएम सदर को दी गई है. अगर ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है तो उसे दंडित कर कार्रवाई की जाएगी.