जालौन: जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी और किसान मेले का आयोजन उरई के न्यू मंगलम गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर की अध्यक्षता और कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन के विशिष्ट अतिथ्य में संपन्न किया गया. इस गोष्ठी में मौजूद किसानों को कृषि वैज्ञानिकों ने रबी की फसल के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जो तरीके बताए गए उनसे किसान वैज्ञानिक पद्धति खेती के नए-नए तरीके सीख कर रबी की फसल बो कर उससे पैदावार बढ़ाकर अपनी आय को दुगनी कर सकते हैं.
- उरई में आयोजित इस गोष्ठी का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर और कालपी विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया.
- इस गोष्ठी में उप कृषि निदेशक आरके तिवारी द्वारा आए हुए किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई.
- मेले में 25 से अधिक कृषि स्टाल लगाये गये थे, जो कृषकों को फसल के बारे में विस्तृत जानकारियां दे रहे थे.
जिससे सोलर पंप, स्प्रिंकल सेट, कृषि यंत्र, वर्मी कंपोस्ट, एग्री-जंक्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और खेत तालाब योजना एवं अन्य संचालित योजनाओं चालू है जिस पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी गई. इस गोष्ठी में मुद्दा उठाया गया कि किसानों को समय से नहरों से पानी नहीं मिल पाता है, इसके अलावा जनपद में 701 राजकीय नलकूप स्थापित है, जिनमें 20 नलकूप अभी भी बंद पड़े हैं. वही अन्ना जानवरों द्वारा फसलों को खराब किए जाने की बात भी किसानों ने कही. जिस कारण किसान परेशान हैं.
जनपद में सबसे बड़ी समस्या अन्ना पशुओं की है, उसके निराकरण की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही जो भी कृषक जानवर को गोद लेता है उसे 30 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा. वहीं 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक विशेष गोष्ठी ग्रामीण क्षेत्र में की जाएगी. जिससे किसानों को जानकारियां दी जा सके.