जालौन : जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर की घिनौनी करतूत सामने आयी है. पीड़ित बीमार महिला के अनुसार झोलाछाप डॉक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. वूमेन पावर हेल्प नम्बर 1090 पर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है.
बीमार महिला के साथ झोलाछाप डॉक्टर ने किया दुष्कर्म
पूरा मामला उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कोंच कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जहां की रहने वाली एक दिव्यांग महिला पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही है. जिसका इलाज गांव का ही एक राहुल नाम का झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था. महिला के अनुसार, उसने शुक्रवार की शाम को भी इंजेक्शन लगाने के लिए डॉक्टर को फोन किया तो डॉक्टर ने उसे अपने घर पर ही बुला लिया.
इसे भी पढ़ें - रामपुर डिस्टलरी में अल्कोहल का टैंक फटने के बाद लगी आग
महिला का आरोप है कि इंजेक्शन लगाते ही झोलाछाप डॉक्टर राहुल उसे दबोच लिया और मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म कर किया. महिला के परिजन जब शाम को खेत से लौटकर घर आये तो महिला ने पूरी घटना उनको बतायी. महिला ने वूमेन पावर हेल्प नम्वर 1090 पर घटना की जानकारी दी. सूचना के तुरंत बाद कोंच कोतवाल बलिराज शाही घटना स्थल पर पहुंच गए. महिला की तहरीर पर धारा 376 व 504 के तहत एफआईआर दर्ज कर फरार आरोपी की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. सीओ राहुल पांडे ने बताया कि महिला की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं.