जालौन: चुर्खी पुलिस और आबकारी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है. दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से शराब की तस्करी करने वाले एक शख्स को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र में तस्करी करने के लिए पिकअप गाड़ी से शराब लेकर जा रहा था.
शराब तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने हजारों क्वार्टर शराब और एक पिकअप गाड़ी बरामद की है. वहीं मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है. चुर्खी क्षेत्र में कई दिनों से अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी, जिसकी जानकारी आबकारी विभाग द्वारा पुलिस को दी गई थी.
इसी आधार पर पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया. चेकिंग करते हुए से सिम्हारा जोल्हूपुर मोड़ से सिकरी रहमानपुर रोड के पास से फेरन सिंह निवासी गोरा कला को एक पिकअप गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया. पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें 217 पेटी शराब बरामद हुई.
जब पुलिस ने उन पेटियों को खोला तो उसमें 11,101 क्वार्टर शराब बरामद हुए. इसके अलावा 135 रैपर, 167 ढक्कन और 2 किलो यूरिया भी बरामद किया गया है. पुलिस ने जब्त शराब की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई है.
ये भी पढ़ें:-हाथरस: छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट, एक छात्र बेहोश
इस बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह शराब कहां से लाई जाती थी, क्योंकि इसका मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
-डॉ. अवधेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक