जालौन: जिले की डकोर थाना पुलिस की सक्रियता के चलते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से बनाए जा रहे अवैध असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर अवैध असलहा सहित मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने फैक्ट्री से चार देसी तमंचे, चार अर्धनिर्मित तमंचे,15 कारतूस, एक राइफल सहित असलहा बनाने वाले उपकरण बरामद कर अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.
पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार ने डकोर थाने में खुलासा करते हुए बताया पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो इसको ध्यान में रखते हुए अवैध शराब और अवैध असलह फैक्ट्री के खिलाफ जालौन पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- पंचायत चुनाव: वोटर लिस्ट की PDF बाजार में आउट, 300 रुपये में बिक रही
इसी क्रम में मुखबिर की सटीक सूचना पर जैसारी खुर्द गांव में चोरी छुपे असलहा फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली, जिस पर डकोर पुलिस ने दल-बल के साथ जैसारी खुर्द गांव पहुंचकर उक्त स्थान को घेरते हुए अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री का जखीरा पकड़ लिया, जहां मौके से मुख्य अभियुक्त नंद किशोर को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.