ETV Bharat / state

जालौन: आईजी ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर की कार्रवाई - jalaun news

जनपद जालौन में शनिवार को झांसी रेंज के आईजी व जिले के नोडल अधिकारी सुभाष सिंह बघेल ने उरई मुख्यालय में हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर धारा-188 के तहत कार्रवाई की.

पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते आईजी.
पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते आईजी.
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 5:56 PM IST

जालौन : झांसी रेंज के आईजी व जिले के नोडल अधिकारी सुभाष सिंह बघेल अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जनपद जालौन में उरई मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान 2 दिन के हुए लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करवाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ दौरा कर शहर की व्यवस्थाओं को देखा. मौके पर उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर धारा-188 के तहत कार्रवाई की.

जनपद में निरीक्षण करने पहुंचे आईजी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को सभी के सहयोग से ही हराया जा सकता है. इसलिए सभी लोग सावधानी बरतें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. जालौन के मुख्यालय उरई पहुंचे आईजी ने लॉकडाउन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं उन्होंने उरई तहसील के अंतर्गत 6 हॉटस्पॉट कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण भी किया.

जनपद में आईजी ने सबसे पहले पुलिस लाइन में रिक्रूट परेड की सलामी ली. इसके बाद वह राजेंद्र नगर ऑफिसर कॉलोनी पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना मरीजों के घर जाकर व्यवस्थाओं को परखा. इस दौरान आईजी ने बताया कि शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. आईजी ने निरीक्षण के दौरान सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रखने के निर्देश दिए. साथ ही जिला व थाना स्तर पर टॉप 10 अपराधियों की सूची जारी कर उन्हें जेल भेजने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया.

जालौन : झांसी रेंज के आईजी व जिले के नोडल अधिकारी सुभाष सिंह बघेल अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जनपद जालौन में उरई मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान 2 दिन के हुए लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करवाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ दौरा कर शहर की व्यवस्थाओं को देखा. मौके पर उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर धारा-188 के तहत कार्रवाई की.

जनपद में निरीक्षण करने पहुंचे आईजी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को सभी के सहयोग से ही हराया जा सकता है. इसलिए सभी लोग सावधानी बरतें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. जालौन के मुख्यालय उरई पहुंचे आईजी ने लॉकडाउन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं उन्होंने उरई तहसील के अंतर्गत 6 हॉटस्पॉट कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण भी किया.

जनपद में आईजी ने सबसे पहले पुलिस लाइन में रिक्रूट परेड की सलामी ली. इसके बाद वह राजेंद्र नगर ऑफिसर कॉलोनी पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना मरीजों के घर जाकर व्यवस्थाओं को परखा. इस दौरान आईजी ने बताया कि शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. आईजी ने निरीक्षण के दौरान सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रखने के निर्देश दिए. साथ ही जिला व थाना स्तर पर टॉप 10 अपराधियों की सूची जारी कर उन्हें जेल भेजने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.