ETV Bharat / state

पेपर देकर लौट रही छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, थाने से कुछ ही दूरी पर दिया घटना को अंजाम - पेपर देकर लौट रही छात्रा की हत्या

जालौन जिले में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों ने एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. युवकों ने इस घटना को थाने की कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया.

जालौन
जालौन
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 1:25 PM IST

जालौन: जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार को परीक्षा देकर घर जा रही एक छात्रा को बाइक सवार दो युवकों ने दिनदहाड़े बीच चौराहे पर गोली मार दी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर तमंचा मौके पर छोड़कर भाग गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. बाइक सवार युवकों की तलाश की जा रही है. युवकों ने इस घटना को थाने से 200 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया.

घटना उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटरा तिराहे की है. बताया गया है कि एट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती (22) सोमवार को कॉलेज में बीए की परीक्षा देने के आई हुई थी. जब वह परीक्षा देने के बाद घर जाने के लिए कोटरा तिराहे की ओर जा रही थी, तभी बाइक पर सवार दो युवक तमंचा लेकर उसके पास पहुंचे. इसमें एक युवक ने उसके सिर पर तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

दिनदहाड़े छात्रा की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, कुछ लोग युवकों को पकड़ने के लिए दौड़े. लेकिन बाइक सवार युवक मौके पर तमंचा छोड़कर भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही एट पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, इस घटना के बाद इलाके का बाजार बंद हो गया. साथ ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. बता दें कि बाइक सवार युवकों ने जिस जगह घटना पर अंजाम दिया, उससे थाना महज 200 मीटर की दूरी पर है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.

घटना स्थल पर पहुंची थाना एट पुलिस, फॉरेंसिक और सर्विलेंस टीम ने घटनास्थल से सबूतों को इकट्ठा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि कोटरा तिराहे और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. प्रथम दृष्टया यह मामला किसी सिरफिरे आशिक की करतूत का लग रहा है. लेकिन, पुलिस हर मामले को देख रही है. साथ ही परिजनों की तहरीर और उनके बयान के आधार पर जांच सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एट थाना टीम और एसओजी को लगा दिया है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने गए किशोर की पिटाई, घर में आकर आत्महत्या कर ली

जालौन: जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार को परीक्षा देकर घर जा रही एक छात्रा को बाइक सवार दो युवकों ने दिनदहाड़े बीच चौराहे पर गोली मार दी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर तमंचा मौके पर छोड़कर भाग गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. बाइक सवार युवकों की तलाश की जा रही है. युवकों ने इस घटना को थाने से 200 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया.

घटना उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटरा तिराहे की है. बताया गया है कि एट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती (22) सोमवार को कॉलेज में बीए की परीक्षा देने के आई हुई थी. जब वह परीक्षा देने के बाद घर जाने के लिए कोटरा तिराहे की ओर जा रही थी, तभी बाइक पर सवार दो युवक तमंचा लेकर उसके पास पहुंचे. इसमें एक युवक ने उसके सिर पर तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

दिनदहाड़े छात्रा की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, कुछ लोग युवकों को पकड़ने के लिए दौड़े. लेकिन बाइक सवार युवक मौके पर तमंचा छोड़कर भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही एट पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, इस घटना के बाद इलाके का बाजार बंद हो गया. साथ ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. बता दें कि बाइक सवार युवकों ने जिस जगह घटना पर अंजाम दिया, उससे थाना महज 200 मीटर की दूरी पर है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.

घटना स्थल पर पहुंची थाना एट पुलिस, फॉरेंसिक और सर्विलेंस टीम ने घटनास्थल से सबूतों को इकट्ठा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि कोटरा तिराहे और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. प्रथम दृष्टया यह मामला किसी सिरफिरे आशिक की करतूत का लग रहा है. लेकिन, पुलिस हर मामले को देख रही है. साथ ही परिजनों की तहरीर और उनके बयान के आधार पर जांच सुनिश्चित की जाएगी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एट थाना टीम और एसओजी को लगा दिया है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने गए किशोर की पिटाई, घर में आकर आत्महत्या कर ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.