जालौनः जिले में हो रहे अवैध खनन ओवरलोडिंग माफियाओं के खिलाफ डीएम चांदनी सिंह और पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने मोर्चा खोल दिया है. डीएम ने इन अवैध कामों से जुड़े 23 लोगों पर गैंगस्टर कार्रवाई की है. पुलिस की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा है.
बता दे कि जनपद में पिछले कुछ दिनों से बालू माफिया ओवरलोडिंग कर रहे थे. डीएम चांदनी सिंह और पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने अवैध बालू परिवहन व लोकेशन माफियाओं पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही करनी शुरू कर दी. जिला गैंगस्टर एक्ट के तहत शिवेंद्र सिंह, शिवराज सिंह, अवनीश कुमार तिवारी, संजीव, अजय, नरेंद्र समेत 23 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इससे पहले माधोगढ़ में डीएम ने तत्कालीन एसडीएम व तत्कालीन थानाध्यक्ष को भी हटाने की कार्रवाई की थी.
डीएम चांदनी सिंह ने बताया कि जनपद में किसी भी तरह का अवैध कार्य नहीं होने दिया जाएगा. शासन की मंशा अनुसार ही सभी काम होंगे. इसके अलावा भी उनकी कई टीमें लगी हुई हैं और आगे भी इस तरीके की कार्रवाई होगी.
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि जनपद में अवैध कार्यों में संलिप्त होकर गलत तरीके से धन एकत्रित करने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर रूप से चलाया जा रहा है. इस साल अभी तक जिले में गैंगस्टर के 29 मुकदमे पंजीकृत किए जा चुके हैं, जिनमे 151 अभियुक्तों पर कार्रवाई की जा चुकी है.
ये भी पढ़ेंः मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्तार का बेटा अब्बास अंसारी भेजा गया जेल