जालौनः जिले के मोहल्ला रावतान में पैसों के लेन-देन को लेकर हुए मामूली कहासुनी देखते-देखते ही खूनी संघर्ष में बदल गई. इस विवाद में वैश्विक मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नौशाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. एहतियातन गांव में पीएससी तैनात की गई है.
उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर जालौन कस्बे के मोहल्ला रापटगंज निवासी वैश्विक मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नौशाद बरकाती (30) अपने साथी जितेंद्र यादव के साथ मुहल्ला रावतान के सेंगर कॉलोनी के पास रुपयों के लेन-देन को लेकर होने वाली एक पंचायत में शामिल होने गए थे. इसी दौरान वहां विवाद होने लगा. बात बिगड़ने पर जितेंद्र यादव ने अचानक तमंचा निकालकर नौशाद को गोली मार दी. गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आरोपी जितेंद्र मौके से फरार हो गया. वहीं, सिर में गोली लगने से गंभीर हालत में नौशौद को उरई के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां हालात नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया रुपये के विवाद में जितेंद्र यादव नाम के युवक ने अपने ही साथी को सिर पर गोली मारी दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है. एहतियातन के तौर पर पीएसी भी मंगवा ली गई है. जिस युवक ने गोली मारी है, उसके ऊपर मुकदमे पहले से पंजीकृत है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.