जालौन: जनपद के उरई मुख्यालय में लगतार कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले समाने आ रहे हैं. कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपल में से शनिवार को चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चारों मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्र में सूर्य नगर मोहल्ले के रहने वाले हैं.
प्रशासन ने चारों मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती करा दिया है. संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए निर्देशित कर दिया गया है. जनपद में अभी तक 40 कोरोना संक्रमित मामले आए हैं, जिसमें 3 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक मरीज की मौत हो चुकी है.
डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि 12 मई को 31 लोगों के सैंपल झांसी मेडिकल कॉलेज भेजे गये थे. इनमें से 27 लोगों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी थी. चार लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग थी, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को प्रशासन को प्राप्त हुई. चारों मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. संक्रमित पाए गए चारों मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्र में सूर्य नगर मोहल्ले के रहने वाले हैं. प्रशासन ने मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी है.