जालौनः जिला मुख्यालय उरई में एक समाजसेवी संस्था के सदस्यों ने लॉकडाउन में ऑनलाइन सूचना देने पर निःशुल्क भोजन देने वाले किचन की शुरुआत की थी. 25 मार्च से संस्था के सदस्य भूखे और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवा रहे है. सदस्य साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खुद खाना बनाते हैं.
जिले में लॉकडाउन 3 के बीच लोगों ऑनलाइन सूचना देने पर मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. उरई में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से उरई शहर को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया है. इसके साथ ही रेड जोन को पूरी तरीके से सील किया गया है.
संस्था के प्रमुख प्रमोद गौरव ने बताया कि भोजन के निःशुल्क वितरण का कार्य उनकी टीम के सदस्य 25 मार्च से कर रहे हैं. जब भी किसी जरूरतमंद का फोन आता हैं तो, रिक्शे के माध्यम से उन लोगों तक भोजन पहुंचा देते हैं. संस्था रोजाना बड़ी संख्या में लोगों को भोजन पहुंचा रही है.