जालौनः शुक्रवार को हुई बेमौसम बारिश और ओलों ने किसानों की हजारों एकड़ फसल को बर्बाद कर दी है. इससे किसान परेशान हो गए हैं. वहीं शासन की ओर से खरीफ की फसल का अभी तक मुआवजा और बीमा राशि न मिलने से नाराज हो गए. इसके चलते किसानों ने उरई-कोंच मार्ग को जाम करके जिला प्रशासन और भाजपा सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ओलावृष्टि से किसान परेशान
- शुक्रवार को उरई और कोंच तहसील में मूसलाधार बारिश के साथ ओलवृष्टि हुई थी.
- इससे पनयारा, सिमिरया, कैथी, हरदोई गूजर सहित दर्जनों गांवों के किसान परेशान हो गए.
- इन गांवों के किसानों की मटर, मसूर, सरसों, चना की फसल तबाह हो गई.
- इस फसल के नुकसान के लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों को भेजा था, ताकि किसानों की नुकसान हुई फसल का सर्वे कराया जा सके.
- इस दैवीय आपदा से तबाह किसानों को पिछला मुआवजा अभी तक नहीं मिला है.
- इससे नाराज किसानों ने उरई-कोंच मार्ग पर जाम लगा दिया.
- जाम की सूचना पर एडीएम प्रमिल कुमार, भाजपा सांसद भानु वर्मा मौके पर पहुंचे.
- सांसद को देखते ही आक्रोशित हो गए और सांसद को वापस लौटना पड़ा.
- बाद में जिला प्रशासन के आश्वासन देने पर किसानों ने 3 घंटे के बाद जाम खोला.
इसे भी पढ़ें- जालौन में हुई ओलों की बारिश, कश्मीर जैसा दिखा नजारा