ETV Bharat / state

जालौन: मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने लगाया जाम, प्रशासन ने कहा-सर्वे कराकर होगा भुगतान - जालौन खबर

यूपी के तकरीबन हर जिले में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की समस्या को बढ़ा दिया है. वहीं जालौन में बारिश और ओलावृष्टि के चलते कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई. बीमा राशि न मिलने पर किसानों ने उरई-कोंच मार्ग पर जाम लगा दिया.

etv bharat
गुस्साए किसानों ने लगाया जाम.
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 1:22 AM IST

जालौनः शुक्रवार को हुई बेमौसम बारिश और ओलों ने किसानों की हजारों एकड़ फसल को बर्बाद कर दी है. इससे किसान परेशान हो गए हैं. वहीं शासन की ओर से खरीफ की फसल का अभी तक मुआवजा और बीमा राशि न मिलने से नाराज हो गए. इसके चलते किसानों ने उरई-कोंच मार्ग को जाम करके जिला प्रशासन और भाजपा सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गुस्साए किसानों ने लगाया जाम.

ओलावृष्टि से किसान परेशान

  • शुक्रवार को उरई और कोंच तहसील में मूसलाधार बारिश के साथ ओलवृष्टि हुई थी.
  • इससे पनयारा, सिमिरया, कैथी, हरदोई गूजर सहित दर्जनों गांवों के किसान परेशान हो गए.
  • इन गांवों के किसानों की मटर, मसूर, सरसों, चना की फसल तबाह हो गई.
  • इस फसल के नुकसान के लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों को भेजा था, ताकि किसानों की नुकसान हुई फसल का सर्वे कराया जा सके.
  • इस दैवीय आपदा से तबाह किसानों को पिछला मुआवजा अभी तक नहीं मिला है.
  • इससे नाराज किसानों ने उरई-कोंच मार्ग पर जाम लगा दिया.
  • जाम की सूचना पर एडीएम प्रमिल कुमार, भाजपा सांसद भानु वर्मा मौके पर पहुंचे.
  • सांसद को देखते ही आक्रोशित हो गए और सांसद को वापस लौटना पड़ा.
  • बाद में जिला प्रशासन के आश्वासन देने पर किसानों ने 3 घंटे के बाद जाम खोला.

इसे भी पढ़ें- जालौन में हुई ओलों की बारिश, कश्मीर जैसा दिखा नजारा

जालौनः शुक्रवार को हुई बेमौसम बारिश और ओलों ने किसानों की हजारों एकड़ फसल को बर्बाद कर दी है. इससे किसान परेशान हो गए हैं. वहीं शासन की ओर से खरीफ की फसल का अभी तक मुआवजा और बीमा राशि न मिलने से नाराज हो गए. इसके चलते किसानों ने उरई-कोंच मार्ग को जाम करके जिला प्रशासन और भाजपा सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गुस्साए किसानों ने लगाया जाम.

ओलावृष्टि से किसान परेशान

  • शुक्रवार को उरई और कोंच तहसील में मूसलाधार बारिश के साथ ओलवृष्टि हुई थी.
  • इससे पनयारा, सिमिरया, कैथी, हरदोई गूजर सहित दर्जनों गांवों के किसान परेशान हो गए.
  • इन गांवों के किसानों की मटर, मसूर, सरसों, चना की फसल तबाह हो गई.
  • इस फसल के नुकसान के लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों को भेजा था, ताकि किसानों की नुकसान हुई फसल का सर्वे कराया जा सके.
  • इस दैवीय आपदा से तबाह किसानों को पिछला मुआवजा अभी तक नहीं मिला है.
  • इससे नाराज किसानों ने उरई-कोंच मार्ग पर जाम लगा दिया.
  • जाम की सूचना पर एडीएम प्रमिल कुमार, भाजपा सांसद भानु वर्मा मौके पर पहुंचे.
  • सांसद को देखते ही आक्रोशित हो गए और सांसद को वापस लौटना पड़ा.
  • बाद में जिला प्रशासन के आश्वासन देने पर किसानों ने 3 घंटे के बाद जाम खोला.

इसे भी पढ़ें- जालौन में हुई ओलों की बारिश, कश्मीर जैसा दिखा नजारा

Intro:जालौन में शुक्रवार को हुयी बेमौसम बरसात और ओलों ने किसानों की हजारों एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया था, जिससे किसान परेशान हो गया। वही शासन द्वारा खरीफ की फसल का अभी तक मुआबजा व बीमा राशि न मिलने से नाराज व परेशान किसानों ने उरई-कोंच मार्ग को जाम करके जिला प्रशासन व भाजपा सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम की सूचना पर भाजपा सांसद, विधायक व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन माहौल खराब होते देख सांसद वहाँ से निकल लिये लेकिन एडीएम और एट थानाध्यक्ष ने किसानों को समझाया और 3 घंटे
की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवायाl जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने कृषि विभाग और राजेश की टीम को नुकसान का जायजा लेने के लिए काम पर लगा दिया है और किसानों की समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है





Body:बता दे कि शुक्रवार को उरई और कोंच तहसील में मूसलाधार बारिश के साथ ओलव्रष्टि हुयी थी, जिससे उरई व कोंच तहसील के पनयारा, सिमिरिया, कैथी, हरदोई गूजर सहित दर्जनों गांवों के किसानों की मटर, मसूर, सरसों, चना की फसल तबाह हो गई थी। इस फसल के नुकसान के लिये जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों को भेजा गया था जिससे किसानों की नुकसान हुयी फसल का सर्वे कराया जा सके और किसानों को बीमा राशि के साथ शासन से मुआबजा दिया जा सके, लेकिन इस दैवीय आपदा से तबाह किसान को पिछला मुआबजा अभी तक नहीं मिला जिससे किसान जिला प्रशासन के इस सर्वे से नाराज हो गया और उरई-कोंच मार्ग पर जाम लगा दिया। यह जाम सांसद आदर्श गाँव हरदोई गूजर में लगाया गया। नाराज किसानों ने इस रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली बीच में लगा दी और जिला प्रशासन व भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम की सूचना पर एडीएम प्रमिल कुमार, भाजपा सांसद भानु वर्मा के साथ विधायक उरई गौरीशंकर वर्मा व जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह पहुंचे और नाराज किसानों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन किसान सांसद पर ही आक्रोशित हो गये, जिन्हे किसानों के गुस्से का कोप भाजक बनना पड़ा और सांसद और विधायक को वापिस लौटना पड़ा। बाद में जालौन के एडीएम प्रमिल कुमार और एट थानाध्यक्ष अरुण तिवारी ने सूझबूझ से किसानों को समझाया और उन्हे भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को माना जायेगा और शासन को इसकी रिपोर्ट देकर उचित मुआबजा दिया जायेगा, तब कही जाकर किसानों ने 3 घंटे बाद जाम खोला। इस जाम से उरई से कोंच जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जाम लगाये किसानों का कहना है कि बीमा कंपनी प्रीमियम तो जमा करा लेती है लेकिन जब फसल बर्बाद हो जाती है तो वह कोई भी बीमा राशि नहीं देती है, खरीफ की फसल का नुकसान हो जाने के बाद अभी तक उसका बीमा नहीं दिया गया। इसके अलावा जब तक उन्हे 10 से 25 हजार रुपये एकड़ की राशि नहीं दी तब तक वह लगातार प्रदर्शन करेगे।

वही इस मामले में जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने बताया कि किसानों की जो भी फसल का नुकसान हुआ है उसका सर्वे कराया जायेगा और उन्हे जल्द ही सहसन से मुआबजा दिलाया जायेगा।



बाईट-- 01--- अरुण कुमार(किसान)

बाईट-- 02--- डॉ मन्नान अख्तर (डीएम जालौन)




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.