ETV Bharat / state

जालौन: लॉकडाउन में चोरी छिपे हो रही शराब की बिक्री, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई - cases of corona virus in up

जालौन में लॉकडाउन के दौरान चोरी छिपे शराब की बिक्री हो रही है. ऐसे में आबकारी विभाग ने शराब दुकानों को सील करने का फैसला किया है. शहरी क्षेत्रों में कई दुकानों को सील भी किया जा चुका है.

excise
आबकारी विभाग की कार्रवाई.
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 3:37 PM IST

जालौन: कोविड-19 के चलते प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन लॉकडाउन के बाद भी शराब की दुकानों का शटर उठाकर चोरी छिपे बिक्री की शिकायतें आबकारी विभाग और पुलिस को मिल रही हैं. इस पर जिला आबकारी अधिकारी ने शराब की दुकानों के अनुमानित स्टॉक की जानकारी लेना शुरू किया है. इसके बाद दुकानों को सील किया जा रहा है. शहरी इलाकों की दुकानों को अबकारी विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को सील कर दिया.

जालौन में कुल 478 शराब दुकानें हैं. इसके साथ ही बार और क्लबों में शराब पिलाने का लाइसेंस भी दिया गया है. लॉकडाउन में क्लब और बार तो नहीं खुल रहे हैं, लेकिन इस दौरान लगातार शराब की दुकानों से चोरी छिपे ऊंचे दामों पर देसी और अंग्रेजी शराब बेचने की शिकायतें मिल रही हैं.

ऐसे में जिला आबकारी अधिकारी ने सभी क्षेत्रों में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने सेक्टर में दुकानों को लॉकडाउन तक सील कर दें. इसी क्रम में शहर, कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों को आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में सील किया जा रहा है.

जालौन: कोविड-19 के चलते प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन लॉकडाउन के बाद भी शराब की दुकानों का शटर उठाकर चोरी छिपे बिक्री की शिकायतें आबकारी विभाग और पुलिस को मिल रही हैं. इस पर जिला आबकारी अधिकारी ने शराब की दुकानों के अनुमानित स्टॉक की जानकारी लेना शुरू किया है. इसके बाद दुकानों को सील किया जा रहा है. शहरी इलाकों की दुकानों को अबकारी विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को सील कर दिया.

जालौन में कुल 478 शराब दुकानें हैं. इसके साथ ही बार और क्लबों में शराब पिलाने का लाइसेंस भी दिया गया है. लॉकडाउन में क्लब और बार तो नहीं खुल रहे हैं, लेकिन इस दौरान लगातार शराब की दुकानों से चोरी छिपे ऊंचे दामों पर देसी और अंग्रेजी शराब बेचने की शिकायतें मिल रही हैं.

ऐसे में जिला आबकारी अधिकारी ने सभी क्षेत्रों में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने सेक्टर में दुकानों को लॉकडाउन तक सील कर दें. इसी क्रम में शहर, कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों को आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में सील किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.