जालौन: जिले में विद्युत विभाग के कर्मियों ने उरई के कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन मथुरा में अवर अभियंता की गोली मारकर की गई हत्या और जालौन कोतवाली में अधिशासी अभियंता सहित विद्युत विभाग के कई कर्मियों पर फर्जी तरीके से लिखे गए मुकदमे के विरोध में हुआ. विद्युत कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कराए जाने की मांग की है.
विद्युत कर्मियों ने लगाया आरोप
विद्युत कर्मियों का आरोप है कि जानवरों द्वारा झपट्टा मारने पर गार्ड ने गोली चलाई थी. इस मामले में पहले तो कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन बाद में प्री प्लॉन के तहत कोतवाल द्वारा एक व्यक्ति को घायल दिखाकर फर्जी तरीके से मुकदमा लिखाया गया. साथ ही मथुरा में जब ड्यूटी से लौट रहे अवर अभियंता को कुछ पार्टियों ने गोली मार दी तो इस मामले में अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले को लेकर यह धरना दिया गया. साथ ही मुख्यमंत्री से मांग की जा रही है कि इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कराई जाए और जो मुकदमा झूठा लिखा गया है उसको खत्म कराया जाए.
इसे भी पढ़ें- जेई हत्या मामला: पीड़ित परिवार को मुआवजा और न्याय दिलाने की मांग