जालौनः उरई नगर में स्वच्छ पेयजल योजना के तहत 2005 में एक लाख किलो लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था. वाटर टैंक बनने के बाद नगरवासियों को उम्मीद जगी थी कि शीघ्र ही पीने का पानी उपलब्ध हो जाएगा.
15 साल बाद भी चालू नहीं हुई राजेंद्र नगर पानी टंकी
- उरई के राजेंद्र नगर में पीने के पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं.
- पानी की टंकी बनने से लोगों को उम्मीद जगी थी कि पेयजल की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
- 15 साल बीत जाने के बाद भी यह टंकी सिर्फ शोपीस बनकर रह गई है.
- कई अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकाला जा सका है.
- राजेंद्र नगर में टंकी का निर्माण जल निगम द्वारा कराया गया था, लेकिन अभी तक चालू नहीं हो पाया है.
-नितिन कुमार, स्थानीय निवासी
जल स्रोत की उपलब्धता इस क्षेत्र में कम है. इससे टंकी को भरा नहीं जा सकता. इस वजह से अभी तक उस टंकी का संचालन नहीं हो पाया है.
-राहुल सिंह, जेई, जल संस्थान