जालौन: जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने ई-कोविड 19 केयर कम्युनिकेशन सेंटर का उद्घाटन किया. इस सेंटर के खुल जाने से प्रदेश और देश के नामचीन डॉक्टर हमेशा ऑनलाइन जुड़े रहेंगे. कोरोना संक्रमित मरीजों के हो रहे इलाज में किसी मरीज की हालत ज्यादा बिगड़ जाने पर उसको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से कोविड केयर कम्युनिकेशन सेंटर को स्थापित किया गया है.
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने उद्घाटन करने के बाद बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में किया जा रहा है. इसमें अभी तक 46 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर जा चुके हैं. कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 68 पहुंच गया है. राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीमित डॉक्टरों की संख्या को ध्यान में रखते हुए क्रिटिकल संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए ई-कोविड केयर कम्युनिकेशन सिस्टम मील का पत्थर साबित होगा. अगर किसी मरीज की हालत बिगड़ती हुई नजर आती है तो इस सिस्टम के जरिए प्रदेश के अच्छे डॉक्टरों से तुरंत संपर्क किया जा सकता है, जिससे मरीज को सही समय पर अच्छे डॉक्टर की गाइडेंस के जरिए इलाज देकर ठीक किया जा सके.
जिलाधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इसके लिए 25 हजार नए बेड भी तैयार करवाए जा रहे हैं, जिससे हर स्थिति से निपटा जा सके. इसको बीटीएस कम्युनिकेशन सिस्टम में 24 घंटे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती रहेगी और यह सिर्फ कोविड केयर पेशेंट के लिए ही काम करेगा.
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने कोविड केयर कम्युनिकेशन सिस्टम का उद्घाटन करने के बाद मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के बारे में प्राचार्य और डॉक्टरों से फीडबैक ली. इसके साथ ही आने वाले समय को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के संसाधनों को बढ़ाने के लिए रूपरेखा तैयार करने की बात कही. साथ ही वो मेडिकल कॉलेज में हो रहे सैनिटाइज को देखकर संतुष्ट नजर आए.