जालौनः उरई मुख्यालय के विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी रहीस अख्तर ने एजेंडा तैयार किया. जिसमें बताया गया कि प्रदेश सरकार के जरिए चलाई जा रही योजनाओं को खिलाड़ियों तक पारदर्शी ढंग से पहुंचाना है. जिससे शहरी युवाओं के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर उभरते हुए खिलाड़ियों को इसका लाभ पहुंच सके. जिला प्रशासन को टीम गठित करके ग्रामीण स्तर से खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें जिला मंडल और प्रदेश स्तर पर अपना कौशल दिखाने का मौका मिले.
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि खेलों में उत्साहवर्धन के लिए युवाओं के साथ-साथ महिलाओं और दिव्यांगों को मौका मिले. जिससे उनकी प्रतिभा सबके सामने आ सके. दिव्यांगों और महिलाओं की प्रतिभा को शत-प्रतिशत बढ़ाना है. जिससे प्रदेश और देश स्तर पर जिले का नाम रोशन हो सके.
खेलों के प्रति उत्साह को बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने जिला क्रीडा अधिकारी के साथ मिलकर योजना तैयार करते हुए आने वाले समय में हर ब्लॉक स्तर पर खेल के कार्यक्रमों का आयोजन करवाने की रूपरेखा तैयार की. जिससे ब्लॉक स्तर पर हर ग्रामीण युवा इस में अपनी सहभागिता दिखाकर अपने खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. इससे उसका चयन आगे के लिए हो सके.
जिला अधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर ने बताया कोरोना काल की वजह से खेल की प्रतियोगिताएं पूरी तरह से रुक गई थी, लेकिन शासन की मंशा के अनुसार अब धीरे-धीरे सावधानी बरतते हुए खेलों की शुरुआत करनी है. जिसके लिए रूपरेखा विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर तैयार की गई.