जालौन: जिला कारागार उरई में एक सार्थक पहल देखने को मिली. यहां अब रिहा होने वाले हर कैदी को पौधे वितरण किए जाएंगे. इसी कड़ी में जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने सजा पूरी कर चुके कैदियों को पौधे भेंट किए. साथ ही उन्हें जीवन में रचनात्मकता और पर्यावरण में लगाव के प्रति वचनबद्ध किया.
- जनपद को हरा-भरा करने के लिए पौधरोपण का अभियान चलाया जा रहा है.
- इसी कड़ी में जिला कारागार उरई ने एक नई पहल की है.
- अब जेल में सजा पूरी कर चुके कैदियों को रिहाई के समय पौधे वितरित किए जाएंगें.
- इससे जिले में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं और पौधरोपण को बढ़ावा मिल सके.
'कैदियों को पौधे देने का मकसद सिर्फ इतना है कि ये पौधे इनके जीवन को हरा-भरा रखें. साथ ही कैदियों का यह कर्तव्य है कि इन पौधों को अच्छी तरह देखभाल कर इसको एक वृक्ष का रूप दें. इससे उनके व्यवहार और उनकी सोच में बदलाव आएगा. जिससे वह अपने जीवन को एक उद्देश्य के साथ जी सकेंगे'.
- डॉक्टर मन्नान अख्तर, डीएम