जालौनः प्रशासन की तरफ से अभी तक 40 से अधिक लेखपालों का निलंबन किया जा चुका है. इसके बाद भी जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में 11वें दिन लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी रहा. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रांतीय सदस्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
11वें दिन भी लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी
जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में लगातार 11वें दिन भी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी है. प्रशासन ने लेखपालों पर कार्रवाई करते हुए अभी तक 40 से अधिक लेखपालों को निलंबित कर दिया है.
धरना प्रदर्शन में तहसील के सभी लेखपालों ने वेतन उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, पदनाम बदलने, भत्तों में वृद्धि, मोटरसाइकिल भत्ता, ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के अन्तर्गत प्रति आवेदन पांच रुपये, पेंशन विसंगति, राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2018 और पीएम किसान मानदेय दिलाए जाने पर अपनी आवाज उठाई है.
लेखपाल संघ के प्रांतीय सदस्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 13 से 26 दिसम्बर तक यह धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय उरई में किया जाएगा. उन्होंने 27 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े लेखपाल, 266 लेखपालों को नोटिस जारी