जालौन: जिले के कालपी कोतवाली में तैनात सिपाही को एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. सिपाही ने शिकायतकर्ता को लेन-देन के लिए कालपी कोतवाली गेट के पास बुलाया था. इस पर एंटी करप्शन टीम ने सिपाही को ट्रकों की मासिक एंट्री के नाम 6000 रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा. एंटी करप्शन टीम ने सिपाही को हिरासत में लेते हुए कोतवाली को सूचना दी. इसके बाद उसको उरई कोतवाली लाया गया, जहां आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया.
कालपी कोतवाली में तैनात 2018 बैच का सिपाही प्रमलेश कुमार बालू और गिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रकों को कालपी बॉर्डर से निकालने के लिए ट्रक मालिकों से एंट्री के नाम से पैसे की वसूली करता था. इसकी शिकायत एक ट्रक मालिक ने एंटी करप्शन टीम से की थी. इस पर एंटी करप्शन टीम ने ट्रक मालिक को विशेष पाउडर में रंगे हुए रुपये दिए और उसे सिपाही को देने के लिए कहा. इसके बाद सिपाही से ट्रक मालिक का सौदा तय हुआ. मंगलवार शाम को वह पैसे देने के लिए सिपाही के पास पहुंचा. सिपाही ने जैसे ही पाउडर लगे हुए रुपये लिए तो एंटी करप्शन टीम ने उसे रंग हाथों पकड़ लिया. इसके बाद एंटी करप्शन टीम गिरफ्तार करते हुए उसे उरई कोतवाली ले आई. बताया गया है कि सिपाही प्रमलेश कुमार कई महीने से ओवरलोड ट्रकों को निकलवाने के लिए ट्रक मालिकों से एंट्री के नाम पर पैसे वसूल करता था, जिससे परेशान होकर एक ट्रक मालिक ने यह कदम उठाया. वहीं, सिपाही की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
झांसी के रहने वाले शिकायतकर्ता मनमिंदर सिंह ने बताया कि उनके पास डंपर है. डंपर बालू और गिट्टी भरकर कालपी होते हुए लखनऊ-गोरखपुर जाता है. लेकिन, कालपी कोतवाली में तैनात उक्त सिपाही ट्रकों की निकासी के लिए पैसे की मांग कर रहा था. इससे परेशान होकर एंटी करप्शन टीम से शिकायत की गई. आज टीम ने रिश्वत लेते हुए सिपाही को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: Burka Saree Gang Active in Lucknow : पलक झपकते ही लाखों का सामान कर लेता है चोरी