ETV Bharat / state

जालौन: सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत - जालौन खबर

यूपी के जालौन में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार के नंबर को ट्रेस कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत
सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 9:14 PM IST

जालौन: जिले के जालौन-कोंच मार्ग पर लहचूरा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि कार खंती में पलट गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर मौत हो गई. आनन-फानन में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार के नंबर को ट्रेस कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

खंती में गिरी कार.
खंती में गिरी कार.

क्या है पूरा मामला
घटना उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर जालौन-कोंच मार्ग की है. जहां सहाव निवासी रविंद्र कुमार अपनी पत्नी मानव के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.इस हादसे में बाइक सवार दंपति के सिर में गहरी चोट लगी, जिसके चलते दोनें की मौके पर मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद कार चालक संतुलन खो बैठा, जिस कारण कार खंती में गिर गई. इस बीच मौका पाकर कार चालक फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत

क्या बोले जिम्मेदार
अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लहचूरा के पास दुर्घटना होने से बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर मौत हो गई है. पुलिस ने गाड़ी नंबर को ट्रेस कर कार चालक और मालिक को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है.

जालौन: जिले के जालौन-कोंच मार्ग पर लहचूरा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि कार खंती में पलट गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर मौत हो गई. आनन-फानन में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार के नंबर को ट्रेस कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

खंती में गिरी कार.
खंती में गिरी कार.

क्या है पूरा मामला
घटना उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर जालौन-कोंच मार्ग की है. जहां सहाव निवासी रविंद्र कुमार अपनी पत्नी मानव के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.इस हादसे में बाइक सवार दंपति के सिर में गहरी चोट लगी, जिसके चलते दोनें की मौके पर मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद कार चालक संतुलन खो बैठा, जिस कारण कार खंती में गिर गई. इस बीच मौका पाकर कार चालक फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत

क्या बोले जिम्मेदार
अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लहचूरा के पास दुर्घटना होने से बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर मौत हो गई है. पुलिस ने गाड़ी नंबर को ट्रेस कर कार चालक और मालिक को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.