ETV Bharat / state

बीहड़ का ये परिषदीय विद्यालय कान्वेंट जैसा...ये रहीं इसकी खूबियां - rugged of jalaun

जालौन के बीहड़ के एक गांव का परिषदीय विद्यालय किसी कान्वेंट स्कूल से कम नहीं हैं. यहां की शिक्षा और सुविधाएं महंगे प्राइवेट स्कूलों की टक्कर की हैं. चलिए जानते हैं आखिर कैसे इस स्कूल का कायाकल्प हुआ और यहां की क्या खूबियां हैं.

गांव का कान्वेंट.
गांव का कान्वेंट.
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 3:16 PM IST

जालौनः उरई मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बीहड़ का एक परिषदीय विद्यालय मजीठ गांव के बच्चों के लिए किसी सौगात से कम नहीं हैं. यह स्कूल शिक्षा और सुविधाओं को मामले में कान्वेंट स्कूल जैसा है. इस स्कूल की सूरत बदली है योगी आदित्यनाथ सरकार की ऑपरेशन कायाकल्प योजना से.

मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव और ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह बेरा ने इस स्कूल का निरीक्षण किया तो वह भी यहां की सुविधाएं देखकर प्रभावित नजर आए. स्कूल में बच्चों को हरियाली का अहसास कराने के लिए चारों तरफ पौधे रोपे गए हैं. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम समेत कई शख्सियों की वॉल पेंटिंग भी बनाई गई है ताकि बच्चे इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें.

यहां के हेड मास्टर उदय करण राजपूत ने बच्चों को स्तरीय शिक्षा दिलाने के लिए यह पहल की है. उन्हीं के प्रयास से स्कूल का ऐसा कायाकल्प हो सका है.

मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ मूलभूत सुविधाओं का विकास करना सरकार का लक्ष्‍य रहा है. ग्राम पंचायत मजीठ के स्कूल के हेड मास्टर उदय करण राजपूत ने जब स्कूल की दशा बदलने की इच्छा जताई तो यह बदलाव किया गया. इस स्कूल से पढ़कर बच्चे गांव और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं.

जालौनः उरई मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बीहड़ का एक परिषदीय विद्यालय मजीठ गांव के बच्चों के लिए किसी सौगात से कम नहीं हैं. यह स्कूल शिक्षा और सुविधाओं को मामले में कान्वेंट स्कूल जैसा है. इस स्कूल की सूरत बदली है योगी आदित्यनाथ सरकार की ऑपरेशन कायाकल्प योजना से.

मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव और ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह बेरा ने इस स्कूल का निरीक्षण किया तो वह भी यहां की सुविधाएं देखकर प्रभावित नजर आए. स्कूल में बच्चों को हरियाली का अहसास कराने के लिए चारों तरफ पौधे रोपे गए हैं. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम समेत कई शख्सियों की वॉल पेंटिंग भी बनाई गई है ताकि बच्चे इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें.

यहां के हेड मास्टर उदय करण राजपूत ने बच्चों को स्तरीय शिक्षा दिलाने के लिए यह पहल की है. उन्हीं के प्रयास से स्कूल का ऐसा कायाकल्प हो सका है.

मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ मूलभूत सुविधाओं का विकास करना सरकार का लक्ष्‍य रहा है. ग्राम पंचायत मजीठ के स्कूल के हेड मास्टर उदय करण राजपूत ने जब स्कूल की दशा बदलने की इच्छा जताई तो यह बदलाव किया गया. इस स्कूल से पढ़कर बच्चे गांव और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या जमीन खरीद मामला : सरकार ने जांच के दिए आदेश, रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

स्कूल की प्रमुख सुविधाएं

  • कंप्यूटर लैब
  • पुस्तकालय
  • साइंस लैब
  • स्मार्ट रूम
  • स्पोर्ट्स रूम
  • प्ले ग्राउंड

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.