जालौन: कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते लोग घरों के अंदर बने हुए हैं. ऐसे में जिले वासियों को किसी भी समस्या या जरूरत को पूरा करने के लिए कोरोना कंट्रोल रूम बनाया है. यहां आने वाली हर समस्या और शिकायत का निस्तारण तुरंत करवाया जा रहा है.
डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि कोरोना कंट्रोल रूम में रोजाना 500 के करीब शिकायतें और समस्याएं आती हैं, जिन्हें संबंधित अधिकारियों को ट्रांसफर कर त्वरित समाधान के लिए दे दिया जाता है. उसके बाद फीडबैक भी लिया जाता है.
अभी तक 4 हजार से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा चुका है. यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे खोला जाता है और टीम लगातार जनपद वासियों की सेवा के लिए अपने काम में जुटी रहती है.
डीएम ने बताया कि गैर प्रांत से आए लोग को प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन के लिए रखा गया है और उनके स्वास्थ्य चेकअप के लिए लगातार टीमें तैनात की गई हैं. ऐसे में कंट्रोल रूम में कोरोना के परीक्षण के लिए समस्या दर्ज कराई जाती है, तो स्वास्थ्य विभाग की टीम और लेखपाल को भेजकर उस गांव में लोगों की थर्मल स्कैनिंग करवाई जाती है.
वहीं, डीएम ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति लॉकडाउन तोड़ता है तो उसकी फोटो या जानकारी कोरोना कंट्रोल रूम में दें. जिससे उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा सके.