जालौन: जिले के उरई कोतवाली में बने एक हॉल में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसे शहर में लगे लाउडस्पीकर्स के साथ जोड़ा गया है. इस कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर के धर्मगुरु के अलावा गणमान्य व्यक्ति और प्रशासन के अधिकारी लोगों लगातार कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतने और इस महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए संदेश दे रहे हैं.
प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल वर्मा के इस प्रयास का लोगों में सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते लोगों का अनावश्यक रूप से बाहर निकलना बंद हो गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने बताया जिले के 5 थानों में इस तरह का बंदोबस्त किया गया है.
इस तरीके से एक साथ कई लोगों को संदेश पहुंचाया जा रहा है खाद्य सामग्री के साथ फल और सब्जी आप लोगों तक किस तरह पहुंचा नहीं है. इसकी व्यवस्था प्रशासन ने कर रखी है, जिसका निर्देश इस कंट्रोल रूम से लोगों तक पहुंचाने में आसानी होती है और लोग निर्देशों का अनुपालन भी कर रहे हैं.